दो चार कदम ही सही कुछ दूर संग तो चल
ता उम्र यूँ भी किस ने दिया है किसी का साथ
उंगली ही पकड़ इतना भी सहारा है बहुत
कम्बख्त कौन कहता है कि थाम मेरा हाथ
इस कदर इक उम्र से प्यासे रहे है हम
कुँए को पास पा के भी जगती नही है प्यास
दो चार बूँद ही सही जो दे सके वो दे
मै कहाँ कहता हूँ दे भर भर मुझे ग्लास
प्यासे की प्यास कम रही या थी बहुत अधिक
उस प्यास का कैसे कोई कर पायेगा अहसास
ओस की दो चार बूंदे जीभ पर रख कर
प्यासे ना जब बुझाली अपनी उम्र भर की प्यास
हर एक को देख कर भी नही देखता कम्बख्त
ना जाने कौन शख्स की करता है दिल तलाश
सारे वफादारों से तो मिलवा चुका हूँ मै
लगता है किसी बेवफा की है इसे तलाश
ता उम्र यूँ भी किस ने दिया है किसी का साथ
उंगली ही पकड़ इतना भी सहारा है बहुत
कम्बख्त कौन कहता है कि थाम मेरा हाथ
इस कदर इक उम्र से प्यासे रहे है हम
कुँए को पास पा के भी जगती नही है प्यास
दो चार बूँद ही सही जो दे सके वो दे
मै कहाँ कहता हूँ दे भर भर मुझे ग्लास
प्यासे की प्यास कम रही या थी बहुत अधिक
उस प्यास का कैसे कोई कर पायेगा अहसास
ओस की दो चार बूंदे जीभ पर रख कर
प्यासे ना जब बुझाली अपनी उम्र भर की प्यास
हर एक को देख कर भी नही देखता कम्बख्त
ना जाने कौन शख्स की करता है दिल तलाश
सारे वफादारों से तो मिलवा चुका हूँ मै
लगता है किसी बेवफा की है इसे तलाश
No comments:
Post a Comment