जिंदगी तुझ बिन भी गुजर सकती थी मालूम ना था
चाहत दो शब्दों में सिमट सकती थी मालूम ना था
हम तो बेवजह ही करते रहे रोशनी की तलाश
रात दीये के सहारे कट सकती थी मालूम ना था
तुझ को खो कर के संभल पाना था लगता मुश्किल
वक्त कर देगा इतना आसान ये मालूम ना था
उसको रोका नही इल्जाम ना होता सर पर
बस कि वो खुद नही पलटेगी ये मालूम ना था
बात करने से तो कहते है कि बन जाती है
बात है बिगडती भी कोई बात ये मालूम ना था
तुम भी बदले मै भी बदला साथ ही बदले हालात
पर मेरे सर रहेंगा हर इक इल्जाम ये मालूम ना था
चाहत दो शब्दों में सिमट सकती थी मालूम ना था
हम तो बेवजह ही करते रहे रोशनी की तलाश
रात दीये के सहारे कट सकती थी मालूम ना था
तुझ को खो कर के संभल पाना था लगता मुश्किल
वक्त कर देगा इतना आसान ये मालूम ना था
उसको रोका नही इल्जाम ना होता सर पर
बस कि वो खुद नही पलटेगी ये मालूम ना था
बात करने से तो कहते है कि बन जाती है
बात है बिगडती भी कोई बात ये मालूम ना था
तुम भी बदले मै भी बदला साथ ही बदले हालात
पर मेरे सर रहेंगा हर इक इल्जाम ये मालूम ना था
No comments:
Post a Comment