रही उम्मीद सारी उम्र कि इस बार जीतेंगे
मगर हर बार की तरह हैं हम इस बार भी हारे
बताये क्या किसी को हाले दिल तुम ही बतलाओ
किया छलनी जिन्होंने दिल वही मौजूद है सारे
इन तारों को जमीं पे लाने की कोशिश भी मत करना
गगन में ही चमकते अच्छे लगते चाँद और तारे
हमारे ही हुनर में थी कमी है बात इतनी सी
तस्सली देने को कह लो कि हैं तकदीर के मारे
यहाँ पर जीतना और हारना दोनों बेमानी है
जो कल हारे थे अब जीते जो कल जीते थे अब हारे
कहो जल्लाद से फंदा कसे इक बार में कस कर
यूँ हौले हौले लटका के हमें तड़पा के ना मारे
हमारी दास्ताँ सुनने की जिद तो कर रहे हो तुम
सुनी है आजतक जिसने गये मुहँ फेर वो सारे
बहुत करते थे दावा आस्मां तक की बुलंदी का
जो कद नापा तो तो निकले बौने कद के यार हमारे
हो जाए राख तो भी सब ख़त्म होता नही फौरन
बचे रहते हैं अक्सर राख में कुछ देर अंगारे
मगर हर बार की तरह हैं हम इस बार भी हारे
बताये क्या किसी को हाले दिल तुम ही बतलाओ
किया छलनी जिन्होंने दिल वही मौजूद है सारे
इन तारों को जमीं पे लाने की कोशिश भी मत करना
गगन में ही चमकते अच्छे लगते चाँद और तारे
हमारे ही हुनर में थी कमी है बात इतनी सी
तस्सली देने को कह लो कि हैं तकदीर के मारे
यहाँ पर जीतना और हारना दोनों बेमानी है
जो कल हारे थे अब जीते जो कल जीते थे अब हारे
कहो जल्लाद से फंदा कसे इक बार में कस कर
यूँ हौले हौले लटका के हमें तड़पा के ना मारे
हमारी दास्ताँ सुनने की जिद तो कर रहे हो तुम
सुनी है आजतक जिसने गये मुहँ फेर वो सारे
बहुत करते थे दावा आस्मां तक की बुलंदी का
जो कद नापा तो तो निकले बौने कद के यार हमारे
हो जाए राख तो भी सब ख़त्म होता नही फौरन
बचे रहते हैं अक्सर राख में कुछ देर अंगारे
2 comments:
awsm one ,
osm ,,, bahut achha hai
Post a Comment