लोग कहते हैं कवितायें ना लिखा कीजे ।
दर्द जब हद से गुजर जाये तो फिर क्या कीजे ॥
वो जो कहते है मेरे गीत है बस दर्द भरे ।
छाले मेरे दिल के कभी उनको दिखा ही दीजे
॥ जो सलाह देते है उम्मीद से जीने की सदा ।
जहर जो मैने पिया थोड़ा उनको चखा ही दीजे
फिर ना हसरत से कभी देखेगी किसी दुल्हन को
मेहन्दी उन हाथों मे इक रोज लगा तो दीजे
जो भी मिलता है कोई जख्म नया देता है
किन्हीं हाथों में मरहम,खुदा,अब तो थमा भी दीजे
कोई देता है जख्म कोई छिड़कता है नमक
रह गयी हैं क्या जमाने मे ये दो ही चीजे
जख्म देखेंगे तो दिल उनका दहल जायेगा
मेरे जख्मों को किसी तरह छुपा भी दीजे
दर्द जब हद से गुजर जाये तो फिर क्या कीजे ॥
वो जो कहते है मेरे गीत है बस दर्द भरे ।
छाले मेरे दिल के कभी उनको दिखा ही दीजे
॥ जो सलाह देते है उम्मीद से जीने की सदा ।
जहर जो मैने पिया थोड़ा उनको चखा ही दीजे
फिर ना हसरत से कभी देखेगी किसी दुल्हन को
मेहन्दी उन हाथों मे इक रोज लगा तो दीजे
जो भी मिलता है कोई जख्म नया देता है
किन्हीं हाथों में मरहम,खुदा,अब तो थमा भी दीजे
कोई देता है जख्म कोई छिड़कता है नमक
रह गयी हैं क्या जमाने मे ये दो ही चीजे
जख्म देखेंगे तो दिल उनका दहल जायेगा
मेरे जख्मों को किसी तरह छुपा भी दीजे