खुदा तकलीफ तेरी कम अगर करता भी तो कैसे
यूं भी तकलीफ होती है यूं भी तकलीफ होती है
तेरा पहलु से उठ जाना कभी अच्छा नही लगता
बना के दूरियां बैठो तो भी तकलीफ होती है
किसी का जब मरा कोई तसल्ली दी तसल्ली दी
मगर मरता है जब अपना बहुत तकलीफ होती है
यहाँ रिश्तो के मरने की कोई परवाह नही करता
फिर रिश्तेदार मरने पे कहाँ तकलीफ होती है
तेरा आना ना आना एक सा अब तो लगा लगने
वो भी तकलीफ देता है यूँ भी तकलीफ होती है
तेरा दामन कोई पकडे तो क्या जाने क्या हो जाए
तेरा कोई नाम भी लेले तो भी तकलीफ होती है
ना जाने किस कदर तू दिल के हर कोने आ पहुंचा
भुलाऊं या करूं तुझे याद बहुत तकलीफ होती है
यूं भी तकलीफ होती है यूं भी तकलीफ होती है
तेरा पहलु से उठ जाना कभी अच्छा नही लगता
बना के दूरियां बैठो तो भी तकलीफ होती है
किसी का जब मरा कोई तसल्ली दी तसल्ली दी
मगर मरता है जब अपना बहुत तकलीफ होती है
यहाँ रिश्तो के मरने की कोई परवाह नही करता
फिर रिश्तेदार मरने पे कहाँ तकलीफ होती है
तेरा आना ना आना एक सा अब तो लगा लगने
वो भी तकलीफ देता है यूँ भी तकलीफ होती है
तेरा दामन कोई पकडे तो क्या जाने क्या हो जाए
तेरा कोई नाम भी लेले तो भी तकलीफ होती है
ना जाने किस कदर तू दिल के हर कोने आ पहुंचा
भुलाऊं या करूं तुझे याद बहुत तकलीफ होती है