मैं मीत नहीं ऐसा जिसका हर कोई साथ निभा पाये
ना ही हूं ऐसा मीत कि जो भी मिला उसी संग हो जाये
तुम थाम के मेरा हाथ चल सको खुले मे साथ
तो फिर तुम मेरे मीत बनो
जीवन भर हारा हूँ बाजी मैं यहाँ वहाँ इससे उससे
नहीं खेल मे मेरे कमी रही बस जीत गये सब किस्मत से
है दाव पे अब तो हृदय लगा जिसे हारना चाह्ता हूँ तुमसे
तुम भी चाहो ये जीत , हो तुम को भी मुझ से प्रीत
तो फिर तुम मेरे मीत बनो
उस बदली से भी क्या हासिल जो ना गरजे ना बरसे ही
ऐसे बादल के साये तले दो बूँद को धरती तरसेगी
तुम छोड ऊँचा आकाश आ सको जो मेरे पास
कर सको मेरी कम प्यास तो फिर तुम मेरे मीत बनो
मुझ को तो चाहत है तेरे बाहूपाश मे आने की
आलिंगन कर होठों को चूम अधरो मे आग लगाने की
गर तू भी ऐसा ही चाहे आतुर हो अगर तेरी बाहें
मेरा आलिंगन करने को तो फिर तुम मेरे मीत बनो
ना ही हूं ऐसा मीत कि जो भी मिला उसी संग हो जाये
तुम थाम के मेरा हाथ चल सको खुले मे साथ
तो फिर तुम मेरे मीत बनो
जीवन भर हारा हूँ बाजी मैं यहाँ वहाँ इससे उससे
नहीं खेल मे मेरे कमी रही बस जीत गये सब किस्मत से
है दाव पे अब तो हृदय लगा जिसे हारना चाह्ता हूँ तुमसे
तुम भी चाहो ये जीत , हो तुम को भी मुझ से प्रीत
तो फिर तुम मेरे मीत बनो
उस बदली से भी क्या हासिल जो ना गरजे ना बरसे ही
ऐसे बादल के साये तले दो बूँद को धरती तरसेगी
तुम छोड ऊँचा आकाश आ सको जो मेरे पास
कर सको मेरी कम प्यास तो फिर तुम मेरे मीत बनो
मुझ को तो चाहत है तेरे बाहूपाश मे आने की
आलिंगन कर होठों को चूम अधरो मे आग लगाने की
गर तू भी ऐसा ही चाहे आतुर हो अगर तेरी बाहें
मेरा आलिंगन करने को तो फिर तुम मेरे मीत बनो