आज तुम मुझे छोड़ कर
मेरे विश्वास मेरी आस को तोड़ कर
अपने किये वादे से मुकर
मुझे ठुकरा कर शर्मिदा कर
जा रही हो
फिर भी अगर कभी कोई तुम्हे भी इसी तरह छोड़ जाए
तेरा दिल इस तरह से तोड़ जाए
मंजिल आने से पहले ही अपना रास्ता मोड़ जाए
बहुत तनहा सा लगने लगे तुझे ये ज़िंदगी का सफर
तो खुद अकेला मत महसूस करना
तुम मेरे पास चली आना
तेरी जवानी की दोपहरी जब ढलने लगे
परछाइयाँ जब तेरे कद से लम्बी लगने लगे
रात का अन्धेरा तुझे जब डराने लगे
पैर तेरे जब ठोकर पे ठोकर खाने लगे
डरना मत
मै दिया तेरी राहों में बन के जलूँगा
मै हर एक कदम पे तेरे आगे चलूँगा
तुम मेरे पास चली आना
आज के तेरे अपने जब तेरा साथ छोड़ दे
तेरे चाहने वाले भी तुझसे मुँह मोड़ ले
ना पैसा बचे ना जवानी बचे
ना अपनो की कोई निशानी बचे
तुम दुखी मत होना
मै हमेशा की तरह तेरा साथ दूंगा
बस तुम मेरे पास चली आना
मत सोचना कि तुम ने खुद ही तो मेरा साथ छोडा था
तुमने जान बूझकर ही मेरा दिल तोड़ा था
मेरे दिल में ना कोई उल्हाना है न कोई शिकायत
मै खुली बाहों से तेरा स्वागत करूँगा
तुम शर्मिन्दा मत होना
तुम मेरे पास चली आना
मेरे विश्वास मेरी आस को तोड़ कर
अपने किये वादे से मुकर
मुझे ठुकरा कर शर्मिदा कर
जा रही हो
फिर भी अगर कभी कोई तुम्हे भी इसी तरह छोड़ जाए
तेरा दिल इस तरह से तोड़ जाए
मंजिल आने से पहले ही अपना रास्ता मोड़ जाए
बहुत तनहा सा लगने लगे तुझे ये ज़िंदगी का सफर
तो खुद अकेला मत महसूस करना
तुम मेरे पास चली आना
तेरी जवानी की दोपहरी जब ढलने लगे
परछाइयाँ जब तेरे कद से लम्बी लगने लगे
रात का अन्धेरा तुझे जब डराने लगे
पैर तेरे जब ठोकर पे ठोकर खाने लगे
डरना मत
मै दिया तेरी राहों में बन के जलूँगा
मै हर एक कदम पे तेरे आगे चलूँगा
तुम मेरे पास चली आना
आज के तेरे अपने जब तेरा साथ छोड़ दे
तेरे चाहने वाले भी तुझसे मुँह मोड़ ले
ना पैसा बचे ना जवानी बचे
ना अपनो की कोई निशानी बचे
तुम दुखी मत होना
मै हमेशा की तरह तेरा साथ दूंगा
बस तुम मेरे पास चली आना
मत सोचना कि तुम ने खुद ही तो मेरा साथ छोडा था
तुमने जान बूझकर ही मेरा दिल तोड़ा था
मेरे दिल में ना कोई उल्हाना है न कोई शिकायत
मै खुली बाहों से तेरा स्वागत करूँगा
तुम शर्मिन्दा मत होना
तुम मेरे पास चली आना