जबसे वो हमसे और हम उनसे हैं मिलने लगे
जिन्दगी के सारे मायने ही बदलने लगे
ता उम्र तो अकेले ही तय किया सारा सफर
हुआ खत्म होने को सफर तो हमसफर मिलने लगे
बेवजह ही दिल धड़कता है कहाँ यूँ जोर से
लगता है वो दिल की गली से होके गुजरने लगे
यकीनन ही दिन बहारों के कुछ दूर अब नहीं रहे
उनके इधर आने से सब मौसम हैं बदलने लगे
बेशक कोई नायाब तोहफा बख्शा खुदा ने है हमे
गैर सब गुमसुम से हैं जो अपने थे जलने लगे
इतना हसीन हम सफर मिला भी तो किस मोड़ पर
जब खत्म सफर हो चला , दुनिया से हम चलने लगे