अगर बात करने से ही बात बनती
ना तेरी बिगड़ती न मेरी बिगड़ती
यहाँ सच बताने से बात है बिगड़ती
आईना दिखाने से है बात बिगड़ती
यहाँ बात बनती है बाते बनाने से
लच्छेदार भाषा गोल गोल घुमाने से
बस हाँ में हाँ ही मिलाओ तो अच्छा
कोई झूठी उम्मीद जगाओ तो अच्छा
दो झूठी तसल्ली ना कुछ दे सको तो
करो झूठा वायदा ना कुछ कर सको तो
हो दिल में गुंजाइश तो है बात बनती
करो पूरी फरमाइश तो है बात बनती
अगर बात करने से ही बात बनती
ना तेरी बिगड़ती न मेरी बिगड़ती
ना तेरी बिगड़ती न मेरी बिगड़ती
यहाँ सच बताने से बात है बिगड़ती
आईना दिखाने से है बात बिगड़ती
यहाँ बात बनती है बाते बनाने से
लच्छेदार भाषा गोल गोल घुमाने से
बस हाँ में हाँ ही मिलाओ तो अच्छा
कोई झूठी उम्मीद जगाओ तो अच्छा
दो झूठी तसल्ली ना कुछ दे सको तो
करो झूठा वायदा ना कुछ कर सको तो
हो दिल में गुंजाइश तो है बात बनती
करो पूरी फरमाइश तो है बात बनती
अगर बात करने से ही बात बनती
ना तेरी बिगड़ती न मेरी बिगड़ती