प्यार क्या होता है कोई सीखे मेरे यार से
ना गरज दौलत से उसको ना मेरे घरबार से
ना उसे मौसम की परवाह ना उसे दुनिया का डर
वारी मै हिम्मत पे उसकी सदक़े उसके प्यार पे
मन के दरवाजे पे दस्तक देना ही काफी नहीं
घर के दरवाजे पे दस्तक शामिल है उसके प्यार में
ना गरज दौलत से उसको ना मेरे घरबार से
ना उसे मौसम की परवाह ना उसे दुनिया का डर
वारी मै हिम्मत पे उसकी सदक़े उसके प्यार पे
मन के दरवाजे पे दस्तक देना ही काफी नहीं
घर के दरवाजे पे दस्तक शामिल है उसके प्यार में
राम जाने प्यार उसका पहुंचे किस अंजाम पर
आगाज से ही तेज़ है जो रोकेट की रफ्तार से
दिल से दिल के तार लगता है कुछ ऐसे जुड़ गये
बाते हजार हो गयी बिन खोले मुंह मेरे यार के
ना तडपता है न तड़पाता है वो इन्तजार में
जानता है वो मज़ा असली है वस्ल यार में
उसके आने से महक उठता चहक उठता है घर
जुल्फों में उसकी कैद है मौसम सारे बहार के
प्यार क्या होता है कोई सीखे मेरे यार से
ढाई मिन्टो में पढ़ा दे सारे अक्षर प्यार के
शायद बुझती लौ की कोई आखरी चमक है
ये प्यार हम को हो चला है इक जवां दिलदार से