Wednesday, February 18, 2015

लगता है मौसम बदलने लगा है

लगता है मौसम बदलने लगा है
चमन में नए फूल खिलने लगे हैं
कलियों पे मुस्कान आने लगी है
फूलों पे भँवरे मचलने लगे है
जो बच के निकलते थे इस राह से
वो फिर इस तरफ से निकलने लगे है

फिजा में  अजब सी इक है  ताज़गी
पौधों पे नए पत्ते निकलने लगे है
चिड़िया अब फिर से चहकने  लगी हैं
 नशेमन नए फिर से बनने लगे है
बुलबुल नए गीत गाने लगी है
नए अरमा दिल में फिर पलने लगे है

डर है तो  बस अब इसी बात का है
कुछ सैयाद इस और चलने लगे है
हो सके तो चमन को अब इन से बचाओ
हिम्मत करो और इन को भगाओ

नशेमन तेरा अब उजड़ने ना पाये
जो बिजली गिराये तुम उन को गिराऔ
 है काफी दिया एक  यहाँ रोशनी को
उजाले की खातिर क्यों घर को जलाओ 

Monday, February 16, 2015

हालात बदलने से हर बात बदलती है


हालात बदलने से हर बात बदलती है

इल्जाम लगाता है तू मुझ पे बदल जाने का
ऐ दोस्त मै कहता हूँ ये  बेवज़ह शिकायत है
सर्दी गरमी वर्षा बसंत अक्सर ही बदलते है
मौसम का बदल जाना कुदरत की इनायत है
मौसम का  बदलने से सब कुछ है बदल जाता
कुछ दिन भी बदलता हैं कुछ रात बदलती है
हालात बदलने से हर बात बदलती है

ना याद दिला मुझ को उन कसमों की वायदों की
बीते हुए लम्हो की गुजरी हुई रातो की
कल चांदनी थी हर सू और आज है धूप खिली
कल खुश था कि तू है मिली अब सोचूँ तू क्यों मिली
कभी  धूप बदलती है कभी  बरसात बदलती है
हालात बदलने  से हर बात बदलती है

खुदगर्ज़ किसी ने कहा तो कोई बोला कि हूँ बेवफा
हालात बदल गए है इक मै ही  नही बदला
क्या चीज़ है दुनिया में जो नही बदलती है
जब वक्त बदलता है तो कायनात बदलती है
हालत बदलने से हर बात बदलती है

इक दूजे से हर कोई इस तरह से है यूँ जुड़ा
इस और जो बदला कुछ  उस और भी बदलेगा
जब दूल्हा बदलता है तो बारात बदलती है
दुल्हन के बदलने से  सौगात बदलती है
तुझे कड़वा लगे या ना लेकिन ये तो सच है
भिखारी के बदलने से खैरात बदलती है
हालत बदलने से हर बात बदलती है