ना बिन मागे मोती मिले ना मांगे से भीख
कोई नहीं कुछ देता खीचना पडता है ये सीख
देने को तैयार सब तू जबतक कुछ ना ले
तुझ को जब लेना पडा कोई कुछ नही दे
ना पहले से यार हैं ना प्यार ना रिश्तेदार
अब तो सब करने लगे प्यार मे भी व्यापार
जिसको तुझसे गरज़ है वही है तेरा यार
अपनी गर्ज तक तेरे है यार या रिश्तेदार
आज नही तो कल तुझे होना है अहसास
श्वान समान है जिन्दगी नही जो पैसा पास
अपनी शराफत खुद रहा बार बार वो तोल
पगला ये नही जानता रहा ना इसका मोल
झूठे दावे प्यार के मतलबी रिश्ते खास
सब के मन मतलब छुपा बाकी सब बकवास
शोख है पर पक्का नहीं रंग वफा का यार
पहली धूप मे उडन छू पहली धुवन बेकार
मिले तो गले लगाये है बिछुडे नमस्कार
इससे ज्यादा आवभगत अब ना रखे यार
कोई नहीं कुछ देता खीचना पडता है ये सीख
देने को तैयार सब तू जबतक कुछ ना ले
तुझ को जब लेना पडा कोई कुछ नही दे
ना पहले से यार हैं ना प्यार ना रिश्तेदार
अब तो सब करने लगे प्यार मे भी व्यापार
जिसको तुझसे गरज़ है वही है तेरा यार
अपनी गर्ज तक तेरे है यार या रिश्तेदार
आज नही तो कल तुझे होना है अहसास
श्वान समान है जिन्दगी नही जो पैसा पास
अपनी शराफत खुद रहा बार बार वो तोल
पगला ये नही जानता रहा ना इसका मोल
प्यार निभाने का चला अब तो ढग अनोखा
हींग लगे ना फिटकरी रंग सब चाहे चोखाझूठे दावे प्यार के मतलबी रिश्ते खास
सब के मन मतलब छुपा बाकी सब बकवास
शोख है पर पक्का नहीं रंग वफा का यार
पहली धूप मे उडन छू पहली धुवन बेकार
मिले तो गले लगाये है बिछुडे नमस्कार
इससे ज्यादा आवभगत अब ना रखे यार