Friday, June 2, 2017

मुझ से ज्यादा खुशकिस्मत अब और भला कोई होगा क्या

मुझ से ज्यादा खुशकिस्मत अब और भला कोई होगा क्या
यार  है मिलता किसको ऐसा जैसा मुझको तू है मिला

अपनी जान से ज्यादा जिस को मेरी जान की हो परवाह
तुझसे पहले इस  दुनिया में कौन था ऐसा तू ही बता

कहने वाले बहुत मिले नही करने वाला  एक   मिला
तन मन धन जो  मुझपे  वार दे मतलब की दुनिया में कहाँ

पर तुमने  अपना तन मन धन तीनो   मुझ पे वार दिए
प्यार तू जितना करता है मुझसे कोई किसी से  करता है क्या

अब जान है मेरी तेरी अमानत जब चाहे  ले सकते हो
 तेरे प्यार के बदले मेरी जान की कीमत आखिर है भी क्या

अब तो इतनी अर्ज़ है तुझसे सुन पाए तो सुनले खुदा
साँसे भी ना आने देना जब  यार मेरा आ पाए ना

ये जनम तो जैसा भी बीता  ऐ  यार मेरे चलो बीत गया
अगला जन्म नहीं लेना जब तक तुझको संग भेजे ना खुदा