सब लाख सिखाते रहे हमे काम दिमाग से लिया करो
हम ठहरे अल्हड़ नादाँ जब लिया तो दिल से काम लिया
प्यार मे भी व्यापार सा अब व्यवहार दिखाने लगे हैं लोग
दिल भी दिया तो उसके बदले तोल से ज्यादा दाम लिया
सुन लेते लोगो की अगर तो हम भी तरक्की कर जाते
रह गये पीछे क्योंकि हमने पगले दिल से काम लिया
कोई पुकारा अल्लाह तो किसी ने रब का नाम लिया
वक्त-ए-इबादत हमने जब भी लिया तुम्हारा नाम लिया
जिन्होने की रब की पूजा वो मरके स्वर्ग को जायेंगें
उसको स्वर्ग मिलेगा यहीं जिसने तेरा दामन थाम लिया
साकी तेरी नजरों से अधिक मय भी नशीली क्या होगी
हम ने देखी तेरी नजर जब औरो ने तुझ से जाम लिया
अपनो और गैरो मे हमको फर्क नजर आया तो यही
अपनो ने जब छोड़ दिया गैरो ने बढ़ के थाम लिया
क्या बाकी बचा इन्साफ यहाँ और कैसे मुन्सिफ बैठे है
उसी जुर्म पे इक को सजा मिली और दूजे ने इनाम लिया
तुम कहते अगर,हम दिल अपना, खुद टुकड़े टुकड़े कर देते
दिल तोड़ मेरा, तुमने नाहक, क्यों अपने सर इल्जाम लिया
हम ठहरे अल्हड़ नादाँ जब लिया तो दिल से काम लिया
प्यार मे भी व्यापार सा अब व्यवहार दिखाने लगे हैं लोग
दिल भी दिया तो उसके बदले तोल से ज्यादा दाम लिया
सुन लेते लोगो की अगर तो हम भी तरक्की कर जाते
रह गये पीछे क्योंकि हमने पगले दिल से काम लिया
कोई पुकारा अल्लाह तो किसी ने रब का नाम लिया
वक्त-ए-इबादत हमने जब भी लिया तुम्हारा नाम लिया
जिन्होने की रब की पूजा वो मरके स्वर्ग को जायेंगें
उसको स्वर्ग मिलेगा यहीं जिसने तेरा दामन थाम लिया
साकी तेरी नजरों से अधिक मय भी नशीली क्या होगी
हम ने देखी तेरी नजर जब औरो ने तुझ से जाम लिया
अपनो और गैरो मे हमको फर्क नजर आया तो यही
अपनो ने जब छोड़ दिया गैरो ने बढ़ के थाम लिया
क्या बाकी बचा इन्साफ यहाँ और कैसे मुन्सिफ बैठे है
उसी जुर्म पे इक को सजा मिली और दूजे ने इनाम लिया
तुम कहते अगर,हम दिल अपना, खुद टुकड़े टुकड़े कर देते
दिल तोड़ मेरा, तुमने नाहक, क्यों अपने सर इल्जाम लिया