Tuesday, June 10, 2008

जाने क्यों

जाने क्यों कुकरमुत्ते की तरह
 उग आती है महत्वाकाँक्षायें
और अचानक धारण कर लेती है
रूप एक विशाल वट वृक्ष का
जो ढक लेता है सारा आकाश
उसके लिये
जो बैठा होता है इसके नीचे
उसे दिखता है तो बस ये वट वृक्ष
और मानने लगता है कि यही है दुनिया
 जाने क्योँ हमे अहसास ही नही होता
 कि पूरी नही होती किसी की भी सारी इच्छायेँ
 किसी से भी सारी अपेक्षायें
चाह कर भी अनु्त्तरित रह जाती है प्रार्थानायें
कहीं ऐसा तो नहीं हम जाते हैं
भूल जीवन का वो पहला उसूल
कि यहाँ क्रय शक्ति से अधिक कुछ नही प्राप्त होता
 चाहे कोई हंसता रहे या रोता
 जाने क्यो हम चाहने लगते है
कि कोई हमें चाहे प्यार करे ,सराहे
और पूरी करे वो हर अपेक्षा जो हमे उससे है
 पर है अक्सर भूल जाते अपनी विवशता अपनी असमर्थता
 जब हम किसीकी अपेक्षायें पूरी नही कर पाते
 जाने क्यों भूल जाते हैं
 हर नदिया समुद्र तक नही पहुँचती
 समुद्र मिलन से पहले ही हो जाती है विलुप्त
चलते चलते राह मे
एक अधूरी आस लिये पिया मिलन की
 पर जी जाती है एक पूरा जीवन जीवन
 जो जन्म और मृत्य के बीच कहलाता है सफर
 जाने क्योँ जब सान्झ लगती है ढलने
अन्धेरा लगता है रोशनी को धीरे धीरे निगलने
 रोशनी क्यों नहीं चीखती चिल्लाती
क्योँ उसे मान लेती है अपनी नियति
और कर देती है अन्धकार के आगे अनचाहा समर्पण
शायद ये सोच कि कल फिर सुबह होगी


2 comments:

हरिमोहन सिंह said...

बढिया जी । सन्‍तुष्‍ट जीवन जीने का पूरा फन्‍डा है

Krishan lal "krishan" said...

हरिमोहन सिह जी
आप्का ब्लाग पर स्वागत है कृप्या सनेह बनाये रखें