Tuesday, October 17, 2017

जैसे तूने छोड़ा है मुझको तुझको भी कोई छोड़ेगा

तुमने तोड़ा है मेरा दिल तेरा भी कोई तोड़ेगा
जैसे तूने छोड़ा है मुझको तुझको भी कोई छोड़ेगा

मेरी बद्द्दुआएं पीछा करेंगी हालात कुछ ऐसे बन जायेंगे
अपने बाल तू खुद नोचेगा अपना सर खुद फोड़ेगा

जानता हूँ कि  मेरे दर्द से दर्द तुझे होना ही नही
जब जब मेरा ज़ख़्म रिसेगा कोई दर्द तुझे भी निचोड़ेगा

प्यार वफ़ा चाहत अपनापन तुझ को रास नही आया
देखना  अब कोई धोखेबाज़ ही तुझसे रिश्ता जोड़ेगा

खाली हाथ ही रह जाते हैं कुछ भी हाथ नही आता
एक वक़्त में जो कोई दो  दो  के पीछे दौड़ेगा 

एक और उम्मीद आज फिर से धोखा दे गयी

एक और उम्मीद आज फिर से धोखा दे गयी
देखते ही देखते एक और रिश्ता मर गया

फायदे और  नुक्सान के पलड़े में ना तोलो तो ठीक
प्यार के व्यापार में तो घाटा ही अक्सर हुआ

बुजदिलों को दिल लगाने का कोई  होता हक़ नही
पहली चोट पे यार  तू तो   पाला ही बदल गया 

इस तरह तोड़ा है तूने दिल मेरा   ऐ  बेवफा
हर बेवफा से बेवफाई का गिला   जाता रहा

देके धोखा आज खुश हो ले भले कोई ग़म नही
बहुत पछताएगी जब तुझको कोई धोखा मिला


     

सिर्फ चाहने से इस दुनिया में कुछ होता नहीं हासिल

अगर ख्वाहिश में है गुलाब तो इतना समझ लीजे
बिना कांटो के तो   गुलाब बस ख्वाबो  में खिलता है

तुम्हारी याद तो अब भी बहुत आती है जाने मन
ना जाने क्यों मगर  आँखो  से आंसू  कम  निकलते हैं

ख्वाबो को बिखरते  टूटते किस दिन नहीं देखा
मगर कुछ ख्वाब रह रह कर मेरी आँखों  में पलते हैं

सिर्फ चाहने से इस दुनिया में कुछ होता नहीं हासिल
 है मिलता उनको जो घर छोड़ बाहर को निकलते हैं

फिसलने की उम्र ज्यादा संभल कर जो रहे चलते
संभलने की उम्र में लोग वो अक्सर फिसलते है

परिंदे ने किया जब फैसला आकाश पाने का
उसे पिंजरे के दरवाज़े अब सारे  बंद मिलते हैं

बता तुझ में और पालतू जानवर   में फर्क क्या बचा
रहने को छत खाने को दाने तो उसको भी मिलते हैं

कोई भी फैसला लेने की आज़ादी   नहीं जिसको
अमीरों के घरो में बच्चे अक्सर  ऐसे  पलते  हैं

ना रख उम्मीद  इन से ये खुशी तेरी न चाहेंगे
तुझे जायदाद और खुद को तेरा मालिक समझते हैं

 बहा तू लाख आंसू ये कभी हरगिज़ ना पिघलेंगे
 तू बन ज्वालामुखी फिर देख पत्थर  भी पिघलते हैं

अब  डर सैयाद से उतना नही जितना है माली से
सुना  है माली खुद बुलबुल का सौदा  करते फिरते हैं

जो तेरा  सिर्फ तेरा होने का दम भरते फिरते हैं
वो आज तेरी तो कल किसी और की बाँहों में मिलते हैं

 आई लव यु  या आई मिस यु या यू मिस मी  कहने तक
अगर यही प्यार होता है तो फिर सारे ही करते हैं

उम्र भर साथ देने की जो खाते  रोज़ है  कस्मे
बुरा वक़्त आने पे ये सब से पहले रंग बदलते हैं