तुमने तोड़ा है मेरा दिल तेरा भी कोई तोड़ेगा
जैसे तूने छोड़ा है मुझको तुझको भी कोई छोड़ेगा
मेरी बद्द्दुआएं पीछा करेंगी हालात कुछ ऐसे बन जायेंगे
अपने बाल तू खुद नोचेगा अपना सर खुद फोड़ेगा
जानता हूँ कि मेरे दर्द से दर्द तुझे होना ही नही
जब जब मेरा ज़ख़्म रिसेगा कोई दर्द तुझे भी निचोड़ेगा
प्यार वफ़ा चाहत अपनापन तुझ को रास नही आया
देखना अब कोई धोखेबाज़ ही तुझसे रिश्ता जोड़ेगा
खाली हाथ ही रह जाते हैं कुछ भी हाथ नही आता
एक वक़्त में जो कोई दो दो के पीछे दौड़ेगा
जैसे तूने छोड़ा है मुझको तुझको भी कोई छोड़ेगा
मेरी बद्द्दुआएं पीछा करेंगी हालात कुछ ऐसे बन जायेंगे
अपने बाल तू खुद नोचेगा अपना सर खुद फोड़ेगा
जानता हूँ कि मेरे दर्द से दर्द तुझे होना ही नही
जब जब मेरा ज़ख़्म रिसेगा कोई दर्द तुझे भी निचोड़ेगा
प्यार वफ़ा चाहत अपनापन तुझ को रास नही आया
देखना अब कोई धोखेबाज़ ही तुझसे रिश्ता जोड़ेगा
खाली हाथ ही रह जाते हैं कुछ भी हाथ नही आता
एक वक़्त में जो कोई दो दो के पीछे दौड़ेगा