अगर ख्वाहिश में है गुलाब तो इतना समझ लीजे
बिना कांटो के तो गुलाब बस ख्वाबो में खिलता है
तुम्हारी याद तो अब भी बहुत आती है जाने मन
ना जाने क्यों मगर आँखो से आंसू कम निकलते हैं
ख्वाबो को बिखरते टूटते किस दिन नहीं देखा
मगर कुछ ख्वाब रह रह कर मेरी आँखों में पलते हैं
सिर्फ चाहने से इस दुनिया में कुछ होता नहीं हासिल
है मिलता उनको जो घर छोड़ बाहर को निकलते हैं
फिसलने की उम्र ज्यादा संभल कर जो रहे चलते
संभलने की उम्र में लोग वो अक्सर फिसलते है
परिंदे ने किया जब फैसला आकाश पाने का
उसे पिंजरे के दरवाज़े अब सारे बंद मिलते हैं
बता तुझ में और पालतू जानवर में फर्क क्या बचा
रहने को छत खाने को दाने तो उसको भी मिलते हैं
कोई भी फैसला लेने की आज़ादी नहीं जिसको
अमीरों के घरो में बच्चे अक्सर ऐसे पलते हैं
ना रख उम्मीद इन से ये खुशी तेरी न चाहेंगे
तुझे जायदाद और खुद को तेरा मालिक समझते हैं
बहा तू लाख आंसू ये कभी हरगिज़ ना पिघलेंगे
तू बन ज्वालामुखी फिर देख पत्थर भी पिघलते हैं
अब डर सैयाद से उतना नही जितना है माली से
सुना है माली खुद बुलबुल का सौदा करते फिरते हैं
जो तेरा सिर्फ तेरा होने का दम भरते फिरते हैं
वो आज तेरी तो कल किसी और की बाँहों में मिलते हैं
आई लव यु या आई मिस यु या यू मिस मी कहने तक
अगर यही प्यार होता है तो फिर सारे ही करते हैं
उम्र भर साथ देने की जो खाते रोज़ है कस्मे
बुरा वक़्त आने पे ये सब से पहले रंग बदलते हैं
बिना कांटो के तो गुलाब बस ख्वाबो में खिलता है
तुम्हारी याद तो अब भी बहुत आती है जाने मन
ना जाने क्यों मगर आँखो से आंसू कम निकलते हैं
ख्वाबो को बिखरते टूटते किस दिन नहीं देखा
मगर कुछ ख्वाब रह रह कर मेरी आँखों में पलते हैं
सिर्फ चाहने से इस दुनिया में कुछ होता नहीं हासिल
है मिलता उनको जो घर छोड़ बाहर को निकलते हैं
फिसलने की उम्र ज्यादा संभल कर जो रहे चलते
संभलने की उम्र में लोग वो अक्सर फिसलते है
परिंदे ने किया जब फैसला आकाश पाने का
उसे पिंजरे के दरवाज़े अब सारे बंद मिलते हैं
बता तुझ में और पालतू जानवर में फर्क क्या बचा
रहने को छत खाने को दाने तो उसको भी मिलते हैं
कोई भी फैसला लेने की आज़ादी नहीं जिसको
अमीरों के घरो में बच्चे अक्सर ऐसे पलते हैं
ना रख उम्मीद इन से ये खुशी तेरी न चाहेंगे
तुझे जायदाद और खुद को तेरा मालिक समझते हैं
बहा तू लाख आंसू ये कभी हरगिज़ ना पिघलेंगे
तू बन ज्वालामुखी फिर देख पत्थर भी पिघलते हैं
अब डर सैयाद से उतना नही जितना है माली से
सुना है माली खुद बुलबुल का सौदा करते फिरते हैं
जो तेरा सिर्फ तेरा होने का दम भरते फिरते हैं
वो आज तेरी तो कल किसी और की बाँहों में मिलते हैं
आई लव यु या आई मिस यु या यू मिस मी कहने तक
अगर यही प्यार होता है तो फिर सारे ही करते हैं
उम्र भर साथ देने की जो खाते रोज़ है कस्मे
बुरा वक़्त आने पे ये सब से पहले रंग बदलते हैं
1 comment:
Sir consult me 9899196945
Post a Comment