चोट कोई दिल पे लग जाये या जख्मी जिस्म हो
दर्द दोनों में ही लाजिम है बेशक अलग अलग
चाह कर भी हम उसे इस हद तक ना चाह सके कभी
उसकी भी है हद अलग और मेरी भी है जिद्द अलग
वो जरूरत को मेरी ना समझ पायेगा कभी
सारे हैं मुझसे अलग या फिर हूँ मै सबसे अलग
जो भी दे सकता था मैंने यार को सब कुछ दिया
ये और बात है कि थी कुछ उसकी जरुरत अलग
किस तरह और कब तलक वो साथ दे पाता मेरा
उसकी थी चाहत अलग कुछ मेरी भी चाहत अलग
ये भी हुई कोई दोस्ती और ये भी कोई प्यार है
किया यार को भी शर्मसार हुए खुद भी शर्मिंदा अलग
कर के फरमाइश बता हम को क्या हासिल हुआ
जब भी मिली ना ही मिली. शर्मिंदगी हुई अलग
एक राह साथ चलना ज्यादा दिन मुमकिन नही
जब तेरी भी मंज़िल अलग मेरी भी मंजिल अलग
जब तेरी भी मंज़िल अलग मेरी भी मंजिल अलग