Tuesday, December 7, 2010

जब से वो हमसे और हम उनसे हैं मिलने लगे

जबसे वो हमसे और हम उनसे हैं मिलने लगे
जिन्दगी के सारे मायने ही बदलने लगे

डर रहा कि फिर नया कोई जख्म ना मिले हमें
उम्मीद ये कि शायद किस्मत अब से बदलने लगे

डर डर के राहे इश्क में रखना था हर इक कदम
इक बार क्या देखा कदम ख़ुद बखुद बढ़ने लगे

 ना कोई चाहत थी ना उम्मीद ही दिल में कोई
वो पहलू में बैठे तो अरमां फिर से मचलने लगे

 अब ये भी कोई यार का घर में आना है बता
आये सुबह, दो बात की , हुई सांझ तो चलने लगे

इससे तो अच्छा था कि नश्तर ही चुभा जाता कोई
मरहम लगाये बिन वो वापिस घर को हैं चलने लगे

No comments: