तुम जागो तो सुबह हो गई तुम सोओ तो रात
ऐसे कहाँ बन पाती है दुनिया में किसी की बात
तेरा प्यार तो प्यार कहलाये भले ही शब्दों तक सीमित हो
तुम "ना" करो तो मज़बूरी है मेरी 'ना" है विश्वास घात
चाहने भर से क्या होता है हर कोई चाँद सितारे चाहता
किस्मत वाले को मिलना है तुझ से हसीन का साथ
चाहने भर से कहाँ होती है बिन बादल बरसात
हिम्मत से लांघ सकता है इन्सा चाहे तो समुन्दर सात
"लेन देन को ख़ाक मोहब्बत पाक" कहाँ चलती है
फिसल ही गया मेरे हाथ से देख ले तेरा हाथ
ऐसे कहाँ बन पाती है दुनिया में किसी की बात
तेरा प्यार तो प्यार कहलाये भले ही शब्दों तक सीमित हो
तुम "ना" करो तो मज़बूरी है मेरी 'ना" है विश्वास घात
चाहने भर से क्या होता है हर कोई चाँद सितारे चाहता
किस्मत वाले को मिलना है तुझ से हसीन का साथ
चाहने भर से कहाँ होती है बिन बादल बरसात
हिम्मत से लांघ सकता है इन्सा चाहे तो समुन्दर सात
"लेन देन को ख़ाक मोहब्बत पाक" कहाँ चलती है
फिसल ही गया मेरे हाथ से देख ले तेरा हाथ
No comments:
Post a Comment