पालने का ही शौक है तो फिर, नस्ल देख कर पाला कर
वरना इक दिन जान तुम्हारी आफत में आ जायेगी
गली की कुत्तिया पालोगे तो आखिर जात दिखायेगी
इक दिन तेरी टांग पे अपने पैने दांत गड़ाएगी
इक दिन तेरी टांग पे अपने पैने दांत गड़ाएगी
भोंकना उसकी रही है आदत अक्सर बेवज़ह भोंकेगी
तू उसको पुचकारा करेगा पर वो तुझ पर गुर्राएगी
तू उसको पुचकारा करेगा पर वो तुझ पर गुर्राएगी
किसी एक का होकर रहना ये उसकी फितरत में नही
आज वो तेरे घर में है कल और नज़र कहीं आयेगी
आज वो तेरे घर में है कल और नज़र कहीं आयेगी
गली के कुत्तो के संग मस्ती उसको अच्छी लगनी है
तेरे नाम का पट्टा गले में कब तक पहन वो पायेगी
तेरे नाम का पट्टा गले में कब तक पहन वो पायेगी
लाख खिलाना उसको अच्छा, लाख तू उसका रखना ध्यान
देखके थाली भरी किसीकी जीभ उसकी ललचायेगी
देखके थाली भरी किसीकी जीभ उसकी ललचायेगी
इधर उधर मुँह मारना उसकी आदत है मज़बूरी भी
जब भी मौक़ा लगेगा वो कहीं मुहँ मार ही आयेगी
जब भी मौक़ा लगेगा वो कहीं मुहँ मार ही आयेगी
कभी कहीं कोई गली का कुत्ता जब उसको मिल जाएगा
छोड़के तेरा दर तू देखना उसके संग हो जायेगी
छोड़के तेरा दर तू देखना उसके संग हो जायेगी
वफा के नाम पे इस दुनिया में बस धोखा ही धोखा है
मज़बूरी रहने तक दुनिया वफा निभाती जाएगी
मज़बूरी रहने तक दुनिया वफा निभाती जाएगी
यहाँ बेवफाई भी दुनियां करती बड़ी चतुराई से
तेरे दिल में रहते रहते, किसी और की होती जाएगी
तेरे दिल में रहते रहते, किसी और की होती जाएगी
मुर्गी तुम्हारी तुम मुर्गी के, फिर भी कुछ नही कह सकते
मुर्गी दाना कहाँ चुगेगी ,अंडा कहाँ दे आएगी
मुर्गी दाना कहाँ चुगेगी ,अंडा कहाँ दे आएगी
10 comments:
Hello sir
Hello Sir I'm Amit Kumar
Hi Amit . Thanks for commenting and contacting.
It was really a nice a experience to have met you incidentally in \dtc bus.May be God has planned something better for either or all of us. How is KAVITA. Pl. convey my blessings to her.
contacting you without your Your contact number is not possible from my side
Sir actually I need your help regarding for jobs and some suggestions (valuable)
It's extremely needed sir my contact no is 7726875760
Please give me your contact no
And I want to meet uh Sir
Hello sir meri frnd Kavita ko hepl chahie bht Jada jrurt h
Ek guidance ki or job ki so plz sir I plz give me your
Contact no
N my contact no 7726875760
NOTED YOUR CONTACT NO.
HI AMIT GUIDANCE NO PROBLEM ( OF COURSE TO THE EXTENT OF MY CAPABILITY ) BUT PL REMEMBER NO BODY CAN DO MORE THAN WHAT HE CAN. SO NO OVER EXPECTATIONS PL i DO NOT BELIEVE IN GIVING FALSE ASSURANCES.NOTED YOUR NUMBER. IF YOU STILL WISH TO GO AHEAD THEN INFORM.
Okk sir
But is situation m meri frnd ko job ki jrurt h preparation ko continue rkhne k lie jisse family ko b sth sth support Kr ske. I think youcan understand sir why I'm saying about all these things
Actually Sir m Kavita ki help to krna chahta hu pr Kr ni pa rha Syd m abi ni Kr paunga . N koi esi job ho office vgrh ki jisko. Km stress lekr wo Kr ske
To plz sir ap kuch Kr skte h to hmare lie itna help Kr dijiye
Post a Comment