चेहरे पे मायूसी, आँखों में नमी , दुनिया के ताने, उलहाने
देख ले किसीको क्या मिलता है तेरा साथ निभाने में
प्यार भी था मरहम भी था दवा भी थी दुआ भी थी
कौन सी चीज़ की कमी थी यारा आखिर तेरे खजाने में
उतना ही मिलता है सबको , जो जितने के लायक हो
क्यों ललचाना देख के कितना माल तेरे ख़ज़ाने में
अपने प्यार को खोने का गम कैसा और कितना होता है
समझेगा, खो देगा जब , तू प्यार जाने अनजाने में
खुद को इतना कमज़ोर ना कर जो देखे दबाने की सोचे
ताकतवर को समय नही लगता कमज़ोर को खाने में
जैसा तूने तड़पाया है, ऐसे भी कोई तड़पाता है क्या
क्या पाया है ये तो बता , ऐसे मुझ को तड़पाने में
देख ले किसीको क्या मिलता है तेरा साथ निभाने में
प्यार भी था मरहम भी था दवा भी थी दुआ भी थी
कौन सी चीज़ की कमी थी यारा आखिर तेरे खजाने में
उतना ही मिलता है सबको , जो जितने के लायक हो
क्यों ललचाना देख के कितना माल तेरे ख़ज़ाने में
अपने प्यार को खोने का गम कैसा और कितना होता है
समझेगा, खो देगा जब , तू प्यार जाने अनजाने में
खुद को इतना कमज़ोर ना कर जो देखे दबाने की सोचे
ताकतवर को समय नही लगता कमज़ोर को खाने में
जैसा तूने तड़पाया है, ऐसे भी कोई तड़पाता है क्या
क्या पाया है ये तो बता , ऐसे मुझ को तड़पाने में
5 comments:
Awesome lines it's really touched my heart and really very true lines which happensin every humans lyf .all these line's touches my soul . the meaning of these lines really motivating ......
N nice to meet up sir .. fortunately we were traveled yesterday In dtc bus ...
Awesome lines it's really touched my heart and really very true lines which happensin every humans lyf .all these line's touches my soul . the meaning of these lines really motivating ......
N nice to meet up sir .. fortunately we were traveled yesterday In dtc bus ...
...
Hi Amit. Thanks for appreciating the poem as well as the meeting opportunity we could avail in DTC bus. If ever you find my help or guidance you are free to contact as and when you like .If you wish to give your contact number i may also contact.
Yes sir actually I really need your help regarding for jobs and and for some suggestions my contact no is 7726875760
And sir please give me your contact no...
Post a Comment