जितनी सुलझाता हूँ उतनी ही उलझती जा रही है
ज़िंदगी तेरी पहेली जाने क्या मुझ से चाह रही है
मेरी ज़रूरतें मेरी चाहतें कब की ख़तम सब हो गयी
अब क्या है जो इस उम्र में मुझको तू देना चाह रही है
गीली लकड़ियों से सिर्फ धुंआ ही तो निकलना है
बे वजह तू इनमे आग किसलिए सुलगा रही है
कल तो आने दे जो कल होगा वो देखा जायेगा
कल की फिक्र में आज क्यों बर्बाद करती जा रही है
कभी पूछ मुझ से चाहता हूँ मै क्या तुझसे ज़िंदगी
या फिर बता खुल के कि आखिर तू क्या मुझसे चाह रही है
किस तरह मिलती सफलता कैसे मिलती मंज़िले
तू तो दो कदम भी चलने से अभी घबरा रही है
जब भी कुछ मांगा तो तेरी न के सिवा कुछ ना मिला
इसके बावजूद भी तू अपना मुझे बता रही है
अपनी इस करनी पे तुझको होना है इक दिन शर्मसार
आज बेशक अपनी हर हरकत पे तू इतरा रही है
अपनी खुदगर्ज़ी से खुद घोंटा हर रिश्ते का गला
अब शिकायत है घुटन जिंदगी में बढ़ती जा रही है
फूल बनने पर हश्र तेरा भी देखेंगे कली
आज डाली पर लगी तू मुस्करा रही इतरा रही है
सिर्फ शब्दों तक सिमट के प्यार तेरा रह गया
करने के नाम पर सिर्फ मज़बूरिया गिनवा रही है
तेरी इस हरकत से तंग मै खुद भी तुझको छोड़ता
मेरी जान तू तो खुद ही मुठी से फिसलती जा रही है
ज़िंदगी तेरी पहेली जाने क्या मुझ से चाह रही है
मेरी ज़रूरतें मेरी चाहतें कब की ख़तम सब हो गयी
अब क्या है जो इस उम्र में मुझको तू देना चाह रही है
गीली लकड़ियों से सिर्फ धुंआ ही तो निकलना है
बे वजह तू इनमे आग किसलिए सुलगा रही है
कल तो आने दे जो कल होगा वो देखा जायेगा
कल की फिक्र में आज क्यों बर्बाद करती जा रही है
कभी पूछ मुझ से चाहता हूँ मै क्या तुझसे ज़िंदगी
या फिर बता खुल के कि आखिर तू क्या मुझसे चाह रही है
किस तरह मिलती सफलता कैसे मिलती मंज़िले
तू तो दो कदम भी चलने से अभी घबरा रही है
जब भी कुछ मांगा तो तेरी न के सिवा कुछ ना मिला
इसके बावजूद भी तू अपना मुझे बता रही है
अपनी इस करनी पे तुझको होना है इक दिन शर्मसार
आज बेशक अपनी हर हरकत पे तू इतरा रही है
अपनी खुदगर्ज़ी से खुद घोंटा हर रिश्ते का गला
अब शिकायत है घुटन जिंदगी में बढ़ती जा रही है
फूल बनने पर हश्र तेरा भी देखेंगे कली
आज डाली पर लगी तू मुस्करा रही इतरा रही है
सिर्फ शब्दों तक सिमट के प्यार तेरा रह गया
करने के नाम पर सिर्फ मज़बूरिया गिनवा रही है
तेरी इस हरकत से तंग मै खुद भी तुझको छोड़ता
मेरी जान तू तो खुद ही मुठी से फिसलती जा रही है
No comments:
Post a Comment