दामन छुडाने मे ना हो तकलीफ़ किसी को
हमने कफ़न तन्हाई का खुद ओढ लिया है
महफिल मे जाके भी हमें तन्हा ही रहना है
ये सोच महफिलों मे जाना छोड दिया है
ना आगे ना पीछे ना कोई साथ है मेरे
रिश्तों की लाशें जब से ढोना छोड दिया है
इन जहाँ वालो की परवाह कौन करता था
ग़म है तो बस इतना की तुमने छोड दिया है
इक रिश्ता ए उम्मीद बचा था किसी तरह
क्यों आखिरी रिश्ता भी आज तोड दिया है
नफरत करे तुमसे ना जब हमसे हुआ मुमकिन
किसी तरह बस प्यार करना छोड दिया है
जब भी लगा मन्जिल कोई नसीब मे नही
राहों को हमने खुद ही नया मोड दिया है
राहों को हमने खुद ही नया मोड दिया है
डूबना उस कश्ती की तकदीर बन गयी
माझी ने जिसे बीच भवर छोड़ दिया है
और ना बढ जाये मिटती प्यास इस दिल की
अब खाली जाम होठो से लगाना छोड दिया है
देखे है आसमा मे जब से उडते परिन्देपिन्जरे को अपना घर समझना छोड दिया है
पंखो को मेरे बांध कर सब ने कहा उडो
हकीकत से किस कदर मुँह सबने मोड़ लिया है
इतनी बडी सजा के तो हकदार हमने थे
ये किसका गुनाह नाम मेरे जोड दिया है
अब तो दवा लाना तेरा बेकार हो गया
कब का मरीजे ए इश्क ने दम तोड़ दिया है
1 comment:
जिन्दगी भी कुछ अजीब होती है ...........कई तरह के रंग दिखाती है ............जिन्दगी एक मृग मारीचिका की तरह ही होती है............आभार
Post a Comment