भूखा प्यासा ठुकराया सा जीना भी कोई जीना हॆ
चुपडी ना सही रूखी तो मिले मतलब तो हॆ खाने से
फिसलन भरी राहों में अक्सर कदम फिसल ही जाते हॆं
किसे नहीं मालूम सभलना बेहतर हॆ गिर जाने से
जिन राहों मे फिसलन हो वहां कदम संभल के रखना तुम
संभल के चलना ह्यी बेहतर हॆ गिर कर के पछताने से
बाज़ार नहीं उतरा तो क्या पता कि कीमत कितनी हॆ
हासिल क्या हॆ हॆ घर बॆठे खुद अपने दाम लगाने से
इस जान के जाने से ही तेरे दर पे आना छूटेगा
दुआ करो मरने की मेरे गर तंग हो मेरे आने से
आग नहीं जो डाल के पानी बुझा रहे तुम इसको
ये इश्क हॆ ऒर भी भडकेगा कहां दबता हॆ ये दबाने से
ये दामन का दाग नहीं जो धोने से मिट जायेगा
इक बार लगा जो इज्जत पे तो मिटता नहीं मिटाने से
ये आदम का बच्चा हॆ ठोकर खाकर ही सीखेगा
कहां समझता हॆ कोई ऒरो के समझाने से
इन्सां की कोई कद्र नही ऒर पत्थर पूजते फिरते हो
कहां तुझे रब मिलना हॆ यूं उल्टे रस्ते जाने से
चुपडी ना सही रूखी तो मिले मतलब तो हॆ खाने से
फिसलन भरी राहों में अक्सर कदम फिसल ही जाते हॆं
किसे नहीं मालूम सभलना बेहतर हॆ गिर जाने से
जिन राहों मे फिसलन हो वहां कदम संभल के रखना तुम
संभल के चलना ह्यी बेहतर हॆ गिर कर के पछताने से
बाज़ार नहीं उतरा तो क्या पता कि कीमत कितनी हॆ
हासिल क्या हॆ हॆ घर बॆठे खुद अपने दाम लगाने से
इस जान के जाने से ही तेरे दर पे आना छूटेगा
दुआ करो मरने की मेरे गर तंग हो मेरे आने से
आग नहीं जो डाल के पानी बुझा रहे तुम इसको
ये इश्क हॆ ऒर भी भडकेगा कहां दबता हॆ ये दबाने से
ये दामन का दाग नहीं जो धोने से मिट जायेगा
इक बार लगा जो इज्जत पे तो मिटता नहीं मिटाने से
ये आदम का बच्चा हॆ ठोकर खाकर ही सीखेगा
कहां समझता हॆ कोई ऒरो के समझाने से
इन्सां की कोई कद्र नही ऒर पत्थर पूजते फिरते हो
कहां तुझे रब मिलना हॆ यूं उल्टे रस्ते जाने से
2 comments:
ये आदम का बच्चा हॆ ठोकर खाकर ही सीखेगा
कहां समझता हॆ कोई ऒरो के समझाने से
bahot khub likha aapne .....bahot sundar.... dhero badhai aapko.
बहुत ही अच्छी रचना है।
Post a Comment