तुम जीत गयी
मै हार गया
ना चाह कर भी जब तुमसे मै कर अनचाहा प्यार गया
तुम ने तो कभी ये कहा नही तुम आओगी मुझसे मिलने
क्यो दिल मे उमगें जगने लगी जब सान्झ लगी थोडा ढलने
हर सान्झ ढले अम्बुआ के तले मै क्यो करने इन्तजार गया
तुम जीत् गयी मै हार गया
तुम थोड़ा सा क्या मुस्काई मै होकर पागल सौदाई
तुम्हें ऐसे अपना समझने लगा जैसे हो मेरी तुम परछाई
है प्यार वही जो हो दोतरफा ये जान के भी
ना जाने क्यों मैं कर इकतरफा प्यार गया
तुम जीत् गयी मै हार गया रहने दे
जो बात अधूरी है नही होनी कभी ये पूरी है
ना चाह कर भी जब तुमसे मै कर अनचाहा प्यार गया
तुम ने तो कभी ये कहा नही तुम आओगी मुझसे मिलने
क्यो दिल मे उमगें जगने लगी जब सान्झ लगी थोडा ढलने
हर सान्झ ढले अम्बुआ के तले मै क्यो करने इन्तजार गया
तुम जीत् गयी मै हार गया
तुम थोड़ा सा क्या मुस्काई मै होकर पागल सौदाई
तुम्हें ऐसे अपना समझने लगा जैसे हो मेरी तुम परछाई
है प्यार वही जो हो दोतरफा ये जान के भी
ना जाने क्यों मैं कर इकतरफा प्यार गया
तुम जीत् गयी मै हार गया रहने दे
जो बात अधूरी है नही होनी कभी ये पूरी है
ये जो तुम मे मुझ मे दूरी है
कुछ दोनों की मजबूरी है
मै प्यार बिना नही रह सकता
और तेरे लिये ये गैर जरूरी है
मानो ना मानो अपना तो
सारा जीवन बेकार गया
तुम जीत गयी मै हार गया
4 comments:
aap ki kavita ko padh ke apni he kuchh panktiyan yaad aagayin
अपने जज्बात छिपा पाना कितना मुश्किल होता है,
अपने हालात बता पाना कितना मुश्किल होता है,
कितना दर्द स उठता है जब लगता है तेरा प्यार नहीं मिल पायेगा,
फिर भी एक तरफा प्यार किये जाना कितना मुश्किल होता है|
achhi kavita
बढ़िया है-तुम जीत गई मैं हार गया. उम्दा.
apurn ji
Aap ka kahna bilakul sahi hai. Ik tarfa pyaar kii takleef to vo hi jaan sakta hai jise kisi se ek tarfa pyaar ho jaye . Na dur rah rah kar chain milta hai na paas aa kar koi rahat milti hai. Na chup raha jaata hai na kuchh kaha jaata hai. Yun kaho ke Jis tan laage vo tan jaane.
sameer ji
namaskaar. aap ka bahut bahut shukriya kavita padhane aur pasand klarne ke liye
Post a Comment