Tuesday, January 27, 2009

तुम अगर चाहती तो हालात बदल सकते थे

तुम अगर चाहती तो हालात बदल सकते थे थाम गर लेती तो गिरने से संभल सकते थे मेरे चाहने से बदलना था नही इक पल भी तुम जो चाहती तो ये दिन रात बदल सकते थे माना था दिन की हकीकत का बदलना मुश्किल अपनी रातों के तो हम ख्वाब बदल सकते थे तुम तो ठहरी रही इक मील के पत्थर की तरह वरना हम राही कहां आगे निकल सकते थे मेरे किसी दर्द का अहसास तुझे होता अगर मेरे आंसू तेरी आँखों से निकल सकते थे अब किसी शै से बहलता नहीं दिल इक पल भी पर तेरे बहलाने से ता-उम्र बहल सकते थे मेरे लिए तो था ख़ुद को भी बदलना मुश्किल तुम जो चाहते तो ये कायनात बदल सकते थे तुम ने कोशिश ही नहीं की कि सहारा दो हमें वरना हम गिरने से पहले भी सम्भल सकते थे मेरी चाहत ना बदल पायी तेरी सोच तो क्या तेरे चाहत से तो मेरे जज्बात बदल सकते थे सच तो ये है की तुम्हे मेरी जरूरत ही ना थी वरना घर छोड़ के तुम कैसे निकल सकते थे चलो अच्छा हुआ तुम साथ नही हो वरना दिल के अरमान किसी वक्त मचल सकते थे तुम ने चाहा ही नही चाहने वालो की तरह चाहने वाले तो हर एक बात बदल सकते थे तुम अगर चाहती तो हालात बदल सकते थे

3 comments:

रंजना said...

Waah ! Sundar bhavabhivyakti hai.Sundar gajzal ke liye badhai.

Udan Tashtari said...

तुम ने कोशिश ही नहीं की कि सहारा दो हमें
वरना हम गिरने से पहले भी सम्भल सकते थे


-सही है. उम्दा रचना.

chandan said...

yaar kya dard bhara hai aapne is kavita mein!!!!!!!!!!!!!!!
Bas hum to kayal ho gaye aapke...................