शिकवा रहा ना कोई शिकायत नही रही
शायद हमें किसीसे मोहब्बत नहीं रही
अच्छा हुआ कुछ बोझ अहसानो का कम हुआ
अब दोस्तों की हम पे इनायत नही रही
अच्छा हो ये ना पूछो कि तुम लगते हो कैसे
हमें झूठ बोलने की अब आदत नहीं रही
चलने को साथ तेरे मै चलता तेरी तरह
पर बेवफाई मेरी कभी फितरत नही रही
आज का सच कल का झूठ परसों का है भरम
सच झूठ जानने की अब चाहत नही रही
बेहतर हो तुम मेरे सिवा किसी और को चाहे
चाहे हमे कोई ये अब चाहत नही रही
पहलू से जो उठते ना थे अब उनकी भी सुन लो
पहलू में आके बैठे उन्हें फुरसत नही रही
शायद हमें किसीसे मोहब्बत नहीं रही
अच्छा हुआ कुछ बोझ अहसानो का कम हुआ
अब दोस्तों की हम पे इनायत नही रही
अच्छा हो ये ना पूछो कि तुम लगते हो कैसे
हमें झूठ बोलने की अब आदत नहीं रही
चलने को साथ तेरे मै चलता तेरी तरह
पर बेवफाई मेरी कभी फितरत नही रही
आज का सच कल का झूठ परसों का है भरम
सच झूठ जानने की अब चाहत नही रही
बेहतर हो तुम मेरे सिवा किसी और को चाहे
चाहे हमे कोई ये अब चाहत नही रही
पहलू से जो उठते ना थे अब उनकी भी सुन लो
पहलू में आके बैठे उन्हें फुरसत नही रही
No comments:
Post a Comment