जिंदगी जब भी कभी कोई दर्द लेके आती है
सीखे हुओं को भी नया कुछ ना कुछ सिखाती है
पहले दर्द बहुत होता था जब कोई छोड़ के जाता था
अब तो छोड़ के जाने वाले तेरी याद तलक नही आती है
ना कोई उम्मीद ना खुशी ना दिया कभी होंसला
तू तो जब भी मिलती है तकलीफ ही दे के जाती है
पहले पछताया करती थी जब गलती हो जाती थी
अब तो गलती कर के दुनिया उल्टी और इतराती है
कभी मोहब्बत भी थी मुझसे अब तो सिर्फ शिकायत है
वाह री दुनिया इतनी देर में कितने रंग बदल जाती है
ऐसा भी क्या प्यार में यारा अधिकार जताना साथी पे
उसे सांस तलक नही लेने देती गला घोंटती जाती है
दिल बड़ा मिला है तो दिमाग वालो से बचो
अच्छे दिलवालो का फ़ायदा दुनिया बहुत उठाती है
मुठ्ठीयों में कैद आसमां करेंगे ख़ाक हम
अपनी मुठ्ठियों से रेत तक तो फिसल जाती है
सीखे हुओं को भी नया कुछ ना कुछ सिखाती है
पहले दर्द बहुत होता था जब कोई छोड़ के जाता था
अब तो छोड़ के जाने वाले तेरी याद तलक नही आती है
ना कोई उम्मीद ना खुशी ना दिया कभी होंसला
तू तो जब भी मिलती है तकलीफ ही दे के जाती है
पहले पछताया करती थी जब गलती हो जाती थी
अब तो गलती कर के दुनिया उल्टी और इतराती है
कभी मोहब्बत भी थी मुझसे अब तो सिर्फ शिकायत है
वाह री दुनिया इतनी देर में कितने रंग बदल जाती है
ऐसा भी क्या प्यार में यारा अधिकार जताना साथी पे
उसे सांस तलक नही लेने देती गला घोंटती जाती है
दिल बड़ा मिला है तो दिमाग वालो से बचो
अच्छे दिलवालो का फ़ायदा दुनिया बहुत उठाती है
मुठ्ठीयों में कैद आसमां करेंगे ख़ाक हम
अपनी मुठ्ठियों से रेत तक तो फिसल जाती है
No comments:
Post a Comment