मुँह देखे की यारी रह गयी मुंह देखे का प्यार
नाम के रह गए सारे रिश्ते बिखरे बिखरे परिवार
खून के रिश्ते पानी हो गए मुंहबोले रिश्तों ने मुंह फेरा
पल पल रंग बदलता रिश्ता तेरा हो या मेरा
लेने वाला रिश्ता हैं सब रखने को तैयार
देने वाला रिश्ता सब को लगने लगा है भार
रस्मी तौर पर मिली बधाई, बेमन से मिले उपहार
झूठ मूठ का गले लगे, लो मन गए सब त्यौहार
दिल से अब जज्बात नही बस जुबां से शब्द निकलते हैं
अब तो चमन में बिना महक के फूल ही अक्सर खिलते हैं
जो नही मिला है उसका गिला जो मिला है उसको भूले
गिरा हुआ ही मानो उसे, वो चाहे कितनी ऊंचाई छू ले
तुम ही कहो फिर और कहाँ से दे तुमको भगवान्
दिया था जो भी, कौन सा उसका मान लिया अहसान
मैं तो अपनी कहता हूँ तू मान मेरी ना मान
जानवर से भी बदतर है जो भूल जाये अहसान
नाम के रह गए सारे रिश्ते बिखरे बिखरे परिवार
खून के रिश्ते पानी हो गए मुंहबोले रिश्तों ने मुंह फेरा
पल पल रंग बदलता रिश्ता तेरा हो या मेरा
लेने वाला रिश्ता हैं सब रखने को तैयार
देने वाला रिश्ता सब को लगने लगा है भार
रस्मी तौर पर मिली बधाई, बेमन से मिले उपहार
झूठ मूठ का गले लगे, लो मन गए सब त्यौहार
दिल से अब जज्बात नही बस जुबां से शब्द निकलते हैं
अब तो चमन में बिना महक के फूल ही अक्सर खिलते हैं
जो नही मिला है उसका गिला जो मिला है उसको भूले
गिरा हुआ ही मानो उसे, वो चाहे कितनी ऊंचाई छू ले
तुम ही कहो फिर और कहाँ से दे तुमको भगवान्
दिया था जो भी, कौन सा उसका मान लिया अहसान
मैं तो अपनी कहता हूँ तू मान मेरी ना मान
जानवर से भी बदतर है जो भूल जाये अहसान
No comments:
Post a Comment