मन्जिल ना थी नसीब मे तो मिलती किस तरह
मन्जिल कभी बदल गयी रस्ते कभी बदल गये
मन्जिल ही नही ठीक या फिर रास्ते ही गलत है
हम अकेले रह गये जिस राह को भी निकल गये
शायद मेरी रफतार मे ही कुछ अजीब बात है
कुछ तो पीछे रह गये कुछ लोग आगे निकल गये
जिससे थी उम्मीद कि कुछ दूर संग चलेगा वो
पहला मोड़ आया तो वो रास्ता ही बदल गये
इल्जाम बेवफाई का बेशक मेरे सिर धर दिया
सच ये है कि मुझ से पहले खुद ही वो बदल गये
सुना हैं उस के दर पे फिसलन इस कदर मौजूद है
जितने गये दर खुलने से पहले ही पहले फिसल गये
अब देखिये अन्जाम क्या होगा हमारी वफाओं का
आज तक तो गये जहाँ हम गिरते गिरते संभल गये
मन्जिल कभी बदल गयी रस्ते कभी बदल गये
मन्जिल ही नही ठीक या फिर रास्ते ही गलत है
हम अकेले रह गये जिस राह को भी निकल गये
शायद मेरी रफतार मे ही कुछ अजीब बात है
कुछ तो पीछे रह गये कुछ लोग आगे निकल गये
जिससे थी उम्मीद कि कुछ दूर संग चलेगा वो
पहला मोड़ आया तो वो रास्ता ही बदल गये
इल्जाम बेवफाई का बेशक मेरे सिर धर दिया
सच ये है कि मुझ से पहले खुद ही वो बदल गये
सुना हैं उस के दर पे फिसलन इस कदर मौजूद है
जितने गये दर खुलने से पहले ही पहले फिसल गये
अब देखिये अन्जाम क्या होगा हमारी वफाओं का
आज तक तो गये जहाँ हम गिरते गिरते संभल गये
2 comments:
Dear Krishan ji,
For the first time I was on your blog by chance, it is is wonderful collection and full of creativity.
I appreciate your creation.
Keep it up. Cheers !!!
Regards: Krishan Arya
Krishan arya ji
thanks for visiting the blog. First time we usually meet by chance second time by design . I hope you will visit second time as well. Thanks again.
Post a Comment