शीशा ही नही टूटा, अक्स भी टूटा है । पत्थर किसी अपने ने बेरहमी से मारा है॥ जो जख्म है सीने पे दुश्मन ने लगाये हैं। पर पीठ में ये खंजर अपनो ने उतारा है।
Saturday, February 9, 2008
आओ वैलेन्टाईन मनायें
कुछ और बने ना बने हम से
चलो किसीको वैलेन्टाईन बनायें
कोई और त्योहार मने ना मने
सब मिलकर वैलेन्टाईन मनायें
वैश्वीकरण के दौर में शायद
कुछ भी नहीं बचेगा अपना
अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता
बन्द कर अब ये मन्त्र जपना
आज की पीढी इन्हें समझती
किसी बीती रात का झूठा सपना
अब तूं भी निकल सपनों से बाहर
चल वैलेन्टाईन कोई ढूंढ के लायें
कोई और त्योहार मने ना मने
सब मिलकर वैलेन्टाईन मनायें
अपने त्योहारों में क्या है
वैलेन्टाईन तो नया नया है
होली में हुड़दंग से ज्यादा
क्या रखा है तू ही बता
सब के चेहरे गंदे करना
और भला होता है क्या
और दिवाली में भी अक्सर
ये ही तो है देखा जाता
इधर बम तो उधर पटाखा
रात रात भर बजता जाता
प्रदूषण बढ जाता इतना
नहीं ठीक से, कोई सो पाता
इसी तरह, अपने त्योहारों में
कुछ और कमियां ढूंढ के लाओ
कुछ मै तुम को बतलाता हूँ
और कुछ तुम मुझ को बतलाओ
कमियां दूर नहीं होनी, कह
अपने त्योहारो को छोड़ो
वैलेन्टाईन जैसे पश्चिम के
त्योहारों से नाता जोड़ो
अब बजने दो संगीत पश्चिमी
चलो हम भी गीत पश्चिमी गायें
कुछ और बने ना बने हम से
चलो किसी को वैलेन्टाईन बनायें
कोई और त्योहार मने ना मने
आओ मिलकर वैलेन्टाईन मनायें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
वास्तव में अति सुन्दर कविता जो कुछ सोचने पर मजबूर करती है ।
वैलेन्टाईन दिवस के बढते दिवानेपन पर आप ने कितने प्यार से जोरदार प्रहार किया है । हम जैसे पाठकों की भावनाओं को आवाज देने के लिये धन्यवाद
kavita bahut sundar hai,par apne desh ke tyoharon ke saath ,hum to khub valentine day bhi manate hai,aaj ke yug mein pyar rishton mein basana bhi zaruri hai,wo rishta,parents se ho,bhai bahan ka,dosti ka,koi bhi.
Post a Comment