बेसबब मचा है शोर कि मौसम बदल गये हैं
सच तो है ये मेरी जां हम तुम बदल गये हैं
बस बात बात मे ही सब बदल गयी है बात
कुछ तुम बदल गये हो कुछ हम बदल गये हैं
बेवजह उदास रहना कुछ बन गयी है आदत
और कुछ खुशी के सारे आलम बदल गये है
अब खुल के हंसना रोना है भूलने लगे सब
खुशियों बदल गयी है मातम बदल गये हैं
ना जाने जख्म कोई भ्ररता नही क्यों सदियों
नश्तर बदल गये या मरहम बदल गये हैं
कोई जुल्म देखकर भी नहीं खून खोलता
अब बदला है कुछ लहु या दमखम बदल गये हैं
लहरा रहा है अब तो हर शख्स अपना झन्डा
बदली है कुछ हवा कुछ परचम बदल गये हैं
ये दोस्ती,मोहब्बत ये जन्मों जन्म के रिश्ते
बदली है जब जरूरत उसी दम बदल गये है
मजबूरीयों को हिम्मत का नाम दे रहे सब
अब सूली पे चढाने के नियम बदल गये है
सच तो है ये मेरी जां हम तुम बदल गये हैं
बस बात बात मे ही सब बदल गयी है बात
कुछ तुम बदल गये हो कुछ हम बदल गये हैं
बेवजह उदास रहना कुछ बन गयी है आदत
और कुछ खुशी के सारे आलम बदल गये है
अब खुल के हंसना रोना है भूलने लगे सब
खुशियों बदल गयी है मातम बदल गये हैं
ना जाने जख्म कोई भ्ररता नही क्यों सदियों
नश्तर बदल गये या मरहम बदल गये हैं
कोई जुल्म देखकर भी नहीं खून खोलता
अब बदला है कुछ लहु या दमखम बदल गये हैं
लहरा रहा है अब तो हर शख्स अपना झन्डा
बदली है कुछ हवा कुछ परचम बदल गये हैं
ये दोस्ती,मोहब्बत ये जन्मों जन्म के रिश्ते
बदली है जब जरूरत उसी दम बदल गये है
मजबूरीयों को हिम्मत का नाम दे रहे सब
अब सूली पे चढाने के नियम बदल गये है
कभी खुदकशी शहादत कभी हादसा शहादत
शहादत बदल गयी शहीदएआजम बदल गये हैं
2 comments:
kitna sach likha hai aapne ....aapki rachna ki jitni bhi tareef ki jaaye wo kam hai
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
ना जाने जख्म कोई भ्ररता नही क्यों सदियों
नश्तर बदल गये या मरहम बदल गये हैं
kya she'r kahe hai aapne saare ke saare khub ......bahot achhi gazal ban padi hai...
arsh
Post a Comment