Tuesday, December 21, 2021

हर रिश्ता है मतलब रिश्तों में भरा हर लेनदेन व्यापार है

ना किसी को भी अपना समझ ना किसीसे भी कह प्यार है 

हर रिश्ता है मतलब रिश्तों में  भरा हर लेनदेन व्यापार है 


यहाँ दोस्त बनकर दोस्ती में दोस्त देते हैं दगा 

रिश्तों में रिश्तेदारों ने,  है रिश्तेदारों को ठगा

जब तक है दिखता फायदा तब तक ही रिश्तेदार है 

हर रिश्ता है मतलब रिश्तों में  भरा हर लेनदेन व्यापार है 


तेरा इस्तेमाल है जब तलक तेरी कद्र रहनी है तब तलक

जब तक कुछ पढने को  बाकी है तब तक ही तो अखबार है 

हर रिश्ता है मतलब रिश्तों में  भरा हर लेनदेन व्यापार है 


पहले तो लूटकर मुझे   बर्बाद कर दिया आपने 

 खैरात अब कोई देके आप   बन रहे  दिलदार है 

हर रिश्ता है मतलब रिश्तों में  भरा हर लेनदेन व्यापार है 


 




No comments: