हम चले जायेंगे और कहानियां रह जायेंगी
अपने पीछे कदमो की निशानियाँ रह जायेंगी
दे दवा मरीज़ को या जखमों पर मरहम लगा
उसके दिल में तेरी यही मेहरबानियाँ रह जायेगी
बचपन को बचपन जैसा जी जवानी जवानी की तरह
वरना बुढापे में सिर्फ पशेमानियाँ रह जायेंगी
बनते थे होशियार और नादानियां करते रहे
हर मोड़ पे मेरी सिर्फ नाकामियाँ रह जायींगी
साड़ी उम्र परेशानियों का हल ही ढूंढते रहे
पर हम ख़तम हो जायेंगे परेशानियां रह जायेंगी
गलतफहमियों में सारी जिन्दगी ही काट दी
अब तो अपने सर सिर्फ बदनामियाँ रह जायेंगी
No comments:
Post a Comment