बर्बाद किसी को करने के कई और तरीके भी होंगे
क्या हुआ जो एक तरीके से बर्बाद में तुमसे हुआ नही
कोई फूँक जोर से मारो या आँधिया ढूंढ के लाओ तुम
जो भी करना है कर डालो ये दिया अभी तक बुझा नही
बिजली से कहो कुछ और जोर से गिरे मेरे घर की छत पर
अभी मेरा नशेमन बाक़ी है अभी सारा गुलशन जला नही
कुछ और हवा दो यारों मेरे अभी आग ठीक से लगी कहाँ
कुछ तिनके अभी भी बाकी हैं अभी आशियाँ पूरा जला नही
समुन्दर से कहो सुनामी कोई मेरे इस तट पर ले आये
ऊँगली से लिखा इस रेत पे तेरा नाम अभी तक मिटा नही
तुम दिल इतना छोटा ना करो अभी और सितम कर सकते हो
दिन रात सही पर आंसू के सिवा अभी आँख से कुछ टपका ही नही
कुछ नए ज़ख़्म दो इस दिल को कुछ पिछले जखम कुरेदो तुम
आंसू संग खून भी बह निकले दिल इतना आहत हुआ नही
कभी लहर गिराना कभी लहर उठाना ठहरा ये खेल समुन्दर का
लगती है चोट किनारे को उसने ये कभी सोचा ही नही
कभी वक्त मिले तो सोचना तुम इ दोस्त कहीं ऐसा तो नही
है अब भी कुछ प्यार तेरे दिल में जो मै अब तक पूरा मिटा नही
क्या हुआ जो एक तरीके से बर्बाद में तुमसे हुआ नही
कोई फूँक जोर से मारो या आँधिया ढूंढ के लाओ तुम
जो भी करना है कर डालो ये दिया अभी तक बुझा नही
बिजली से कहो कुछ और जोर से गिरे मेरे घर की छत पर
अभी मेरा नशेमन बाक़ी है अभी सारा गुलशन जला नही
कुछ और हवा दो यारों मेरे अभी आग ठीक से लगी कहाँ
कुछ तिनके अभी भी बाकी हैं अभी आशियाँ पूरा जला नही
समुन्दर से कहो सुनामी कोई मेरे इस तट पर ले आये
ऊँगली से लिखा इस रेत पे तेरा नाम अभी तक मिटा नही
तुम दिल इतना छोटा ना करो अभी और सितम कर सकते हो
दिन रात सही पर आंसू के सिवा अभी आँख से कुछ टपका ही नही
कुछ नए ज़ख़्म दो इस दिल को कुछ पिछले जखम कुरेदो तुम
आंसू संग खून भी बह निकले दिल इतना आहत हुआ नही
कभी लहर गिराना कभी लहर उठाना ठहरा ये खेल समुन्दर का
लगती है चोट किनारे को उसने ये कभी सोचा ही नही
कभी वक्त मिले तो सोचना तुम इ दोस्त कहीं ऐसा तो नही
है अब भी कुछ प्यार तेरे दिल में जो मै अब तक पूरा मिटा नही
No comments:
Post a Comment