हम ने तो जिंदगी का रुख ही मोड़ दिया है
जाने खुदा अच्छा बुरा हमने क्या किया है
जिसे चाँद तारे तोड़ना हो तोड़ता रहे
हम ने तो चाँद देखना तक छोड़ दिया है
आदमी हो या खुदा सुनता किसी की है कहाँ
सर झुका इन्हे सर चढ़ाना छोड़ दिया है
जिंदगी की राह में जितने भी बेवफा मिले
उनमे तेरे एक नाम और जोड़ दिया है
अपनी कहे अपनी सुने अपने लिए जिए मरे
ऐसे सनम से दिल लगाना छोड़ दिया है
हम किनारे पहुंचेगे या डूबेंगे मझधार में
ये फैंसला माझी ने तूफां पे छोड़ दिया है
जाने खुदा अच्छा बुरा हमने क्या किया है
जिसे चाँद तारे तोड़ना हो तोड़ता रहे
हम ने तो चाँद देखना तक छोड़ दिया है
आदमी हो या खुदा सुनता किसी की है कहाँ
सर झुका इन्हे सर चढ़ाना छोड़ दिया है
जिंदगी की राह में जितने भी बेवफा मिले
उनमे तेरे एक नाम और जोड़ दिया है
अपनी कहे अपनी सुने अपने लिए जिए मरे
ऐसे सनम से दिल लगाना छोड़ दिया है
हम किनारे पहुंचेगे या डूबेंगे मझधार में
ये फैंसला माझी ने तूफां पे छोड़ दिया है
No comments:
Post a Comment