तुम मिली क्या मुझ को जीने की तमन्ना मिल गयी
तुम ही मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरे प्राण हो
तुम से ही मुझ को मिले हैं जिंदगी के मायने
तुम ही मेरा वज़ूद हो तुम ही मेरी पहचान हो
गम की अंधेरी रात में जलता हुआ दीपक हो तुम
मेरे सूने घर के दरवाज़े पे इक दस्तक हो तुम
सुनने को आवाज़ जिसकी कान तरसते रहे
उन भाग्यशाली कदमो की आती हुई आहट हो तुम
मेरे हर अरमान का अब पहला पालना हो तुम
और जवां अरमान के चेहरे की तुम मुस्कान हो
तुम ही मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरे प्राण हो
सूर्य की पहली किरण सी मन की धरा पे तुम पड़ी
तुम ही हो मेरी धरा अब तुम ही आसमान हो
चाँद तुम सितारे तुम तुम ही चन्दा की चांदनी
तुम गुलाब तुम रजनीगंधा तुम मेरा गुलस्तान हो
ना गया मंदिर कभी और ना ही की पूजा कभी
तुम ही हो गीता मेरी तुम ही मेरी कुरान हो
तुम दिया हो अर्चना का तुम ही थाली आरती की
तुम ही हो पूजा मेरी तुम ही मेरा भगवान् हो
ना सिखाओ अब मुझे धर्म क्या अधर्म क्या
तुम ही मेरा धर्म हो तुम ही मेरा ईमान हो
तुम ही मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरे प्राण हो
तुम ही नदिया तुम ही कश्ती और किनारा भी हो तुम
मुझसे डूबते को तिनके का सहारा भी हो तुम
पार हुआ तो तुमसे मिलन डूबा तो तुम से मिलन
डूबना अब पार उतरने से भी बेहतर हो गया
भोर भी तुम सुबह भी तुम शाम भी तुम रात भी तुम
दिन की हकीकत भी हो तुम रातों का हो ख्वाब तुम
अब जिंदगी का एक भी पल एसा तो बचा नहीं
तेरे बारे जिस भी पल मैंने कुछ सोचा नहीं
कभी ख्याल बन के मेरे सामने खड़ी हो तुम
कभी हर एक सवाल का दिखती हो जवाब तुम
अब तेरे ख्यालो में दिन रात यूँ रहता हूँ गम
यहाँ वहां इधर उधर देखूं जिधर उधर हो तुम
लोग कहते है कि हर एक शै में है खुदा बसा
गलत कहते हैं हर शै में मुझ को तो दिखती हो तुम
चन्दा की चांदनी में तुम सूरज की रोशनी में तुम
तारों की चमक में भी तुम ही प्रकाश मान हो
कोई माने या ना माने पर ये सच है पूरा सच
हर शै में खुदा हो न हो पर तुम विराजमान हो
तुम ही मंज़िल हो मेरी तुम ही मेरा रास्ता
छोड़ना न बीच राह तुमको खुदा का वास्ता
जिंदगी से तुम गयी तो सांस भी रुक जाएगी
ना भी रुकी तो जिंदगी एक ज़िंदा लाशः हो जाएगी
तुम से दूर रहने की अब सोचना मुमकिन नही
तुम ही दिल तुम ही धड़कन तुम ही मेरी जान हो
तुम ही मेरी जिंदगी तुम ही मेरे प्राण हो
मिल गया कभी खुदा तो उससे पूँछूगा बता
क्या उसने मेरे साथ अन्याय ये नही किया
तुम्हे बनाके मेरा सब कुछ किसी और के हाथ दे दिया
देख ली तेरी खुदाई वाह रे खुदा वाह रे खुदा
तुम ही मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरे प्राण हो
तुम से ही मुझ को मिले हैं जिंदगी के मायने
तुम ही मेरा वज़ूद हो तुम ही मेरी पहचान हो
गम की अंधेरी रात में जलता हुआ दीपक हो तुम
मेरे सूने घर के दरवाज़े पे इक दस्तक हो तुम
सुनने को आवाज़ जिसकी कान तरसते रहे
उन भाग्यशाली कदमो की आती हुई आहट हो तुम
मेरे हर अरमान का अब पहला पालना हो तुम
और जवां अरमान के चेहरे की तुम मुस्कान हो
तुम ही मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरे प्राण हो
सूर्य की पहली किरण सी मन की धरा पे तुम पड़ी
तुम ही हो मेरी धरा अब तुम ही आसमान हो
चाँद तुम सितारे तुम तुम ही चन्दा की चांदनी
तुम गुलाब तुम रजनीगंधा तुम मेरा गुलस्तान हो
ना गया मंदिर कभी और ना ही की पूजा कभी
तुम ही हो गीता मेरी तुम ही मेरी कुरान हो
तुम दिया हो अर्चना का तुम ही थाली आरती की
तुम ही हो पूजा मेरी तुम ही मेरा भगवान् हो
ना सिखाओ अब मुझे धर्म क्या अधर्म क्या
तुम ही मेरा धर्म हो तुम ही मेरा ईमान हो
तुम ही मेरी जिंदगी हो तुम ही मेरे प्राण हो
तुम ही नदिया तुम ही कश्ती और किनारा भी हो तुम
मुझसे डूबते को तिनके का सहारा भी हो तुम
पार हुआ तो तुमसे मिलन डूबा तो तुम से मिलन
डूबना अब पार उतरने से भी बेहतर हो गया
भोर भी तुम सुबह भी तुम शाम भी तुम रात भी तुम
दिन की हकीकत भी हो तुम रातों का हो ख्वाब तुम
अब जिंदगी का एक भी पल एसा तो बचा नहीं
तेरे बारे जिस भी पल मैंने कुछ सोचा नहीं
कभी ख्याल बन के मेरे सामने खड़ी हो तुम
कभी हर एक सवाल का दिखती हो जवाब तुम
अब तेरे ख्यालो में दिन रात यूँ रहता हूँ गम
यहाँ वहां इधर उधर देखूं जिधर उधर हो तुम
लोग कहते है कि हर एक शै में है खुदा बसा
गलत कहते हैं हर शै में मुझ को तो दिखती हो तुम
चन्दा की चांदनी में तुम सूरज की रोशनी में तुम
तारों की चमक में भी तुम ही प्रकाश मान हो
कोई माने या ना माने पर ये सच है पूरा सच
हर शै में खुदा हो न हो पर तुम विराजमान हो
तुम ही मंज़िल हो मेरी तुम ही मेरा रास्ता
छोड़ना न बीच राह तुमको खुदा का वास्ता
जिंदगी से तुम गयी तो सांस भी रुक जाएगी
ना भी रुकी तो जिंदगी एक ज़िंदा लाशः हो जाएगी
तुम से दूर रहने की अब सोचना मुमकिन नही
तुम ही दिल तुम ही धड़कन तुम ही मेरी जान हो
तुम ही मेरी जिंदगी तुम ही मेरे प्राण हो
मिल गया कभी खुदा तो उससे पूँछूगा बता
क्या उसने मेरे साथ अन्याय ये नही किया
तुम्हे बनाके मेरा सब कुछ किसी और के हाथ दे दिया
देख ली तेरी खुदाई वाह रे खुदा वाह रे खुदा
No comments:
Post a Comment