आसमान में उड़ने वालों अब तुम से क्या मेरा नाता
मै पिंजरे का पंछी ठहरा ना कहीं आता न कही जाता
जब तक जितना उड़ सकता था मैंने सब का साथ निभाया
अब देखूंगा कौन है ऐसा जो है मेरा साथ निभाता
बिना परिश्रम दाना पानी वक्त से पहला ही मिल जाता
पर आसमान में तुम संग उड़ना मुझ को याद बहुत है आता
कभी नदी को लांघा हमने कभी समुन्दर नापा हमने
धरती की तो बात ही क्या है आसमान को नापा हमने
मीलो मीलों भूखे उड़कर अपना दाना ढूंढ के लाना
मिला जो कुछ तो खा लेना वरना भूखे भी सो जाना
बिना कमाए दाना पानी वक़्त से पहले अब मिल जाना
तुम कहते हो मजे का जीना मै कहता ज़िंदा मर जाना
पर है पर परवाज नही जुबान है पर आवाज़ नही
कितना खो कर इतना पाया इसका तुमको अंदाज़ नही
आज़ादी का नाम नही बचा आत्मसम्मान नही
भूखा मरना आसान है पर ये जीना आसान नहीं
नहीं चाहिए ऐसा जीना बिना परिश्रम खाना पीना
ले जाओ ये दूध कटोरी बीएस मुझ को आज़ाद करो
पंछी का जीवन पिंजरे में और न तुम बर्बाद करो
मै पिंजरे का पंछी ठहरा ना कहीं आता न कही जाता
जब तक जितना उड़ सकता था मैंने सब का साथ निभाया
अब देखूंगा कौन है ऐसा जो है मेरा साथ निभाता
बिना परिश्रम दाना पानी वक्त से पहला ही मिल जाता
पर आसमान में तुम संग उड़ना मुझ को याद बहुत है आता
कभी नदी को लांघा हमने कभी समुन्दर नापा हमने
धरती की तो बात ही क्या है आसमान को नापा हमने
मीलो मीलों भूखे उड़कर अपना दाना ढूंढ के लाना
मिला जो कुछ तो खा लेना वरना भूखे भी सो जाना
बिना कमाए दाना पानी वक़्त से पहले अब मिल जाना
तुम कहते हो मजे का जीना मै कहता ज़िंदा मर जाना
पर है पर परवाज नही जुबान है पर आवाज़ नही
कितना खो कर इतना पाया इसका तुमको अंदाज़ नही
आज़ादी का नाम नही बचा आत्मसम्मान नही
भूखा मरना आसान है पर ये जीना आसान नहीं
नहीं चाहिए ऐसा जीना बिना परिश्रम खाना पीना
ले जाओ ये दूध कटोरी बीएस मुझ को आज़ाद करो
पंछी का जीवन पिंजरे में और न तुम बर्बाद करो
No comments:
Post a Comment